मोतिहारी, जनवरी 24 -- मोतिहारी, हिप्र.। निजी विद्यालयों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। तीसरे दिन जिले के सभी अनुमंडल के एसडीओ ने निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निजी विद्यालयों को डीएम के आदेश का अनुपालन करने की हिदायत दी गयी । सदर अनुमंडल के एसडीओ निशांत सिहारा ने शहर के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। डीएम के गाइड लाइन के बारे में संचालकों को जानकारी दी। एसडीओ ने बताया कि निजी विद्यालयों की ओर से पुस्तकों, यूनिफॉर्म व अन्य शैक्षणिक सामग्रियों की अनिवार्य खरीद से संबंधित जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर पदाधिकारियों की ओर से विद्यालयों से संपर्क किया गया। जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार किसी भी निजी विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों व अभिभावकों को पुस्तकें, यूनिफॉर्म, जूते-...