सासाराम, नवम्बर 27 -- सासाराम, निज संवाददाता। आदेश का अनुपालन नहीं करने पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी स्पेशल जज भू अर्जन सचिन कुमार मिश्र की अदालत ने दो अलग-अलग मामलों में कड़ा रुख अख्तियार किया है। मामले में अदालत ने भू-अर्जन मद में जमा राशि को सरकारी खजाने से निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इस संबंध में अदालत में डीएम और जिला कोषागार पदाधिकारी को पत्र जारी करने का भी आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...