संतकबीरनगर, नवम्बर 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर जिले में निवास कर रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया। कार्रवाई कर उसे न्यायालय रवाना कर दिया। वह छिप कर जनपद में निवास कर रहा था। खलीलाबाद कोतवाली में उस पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोतवाल पंकज कुमार पाण्डेय बताया कि गश्त व चेकिंग के दौरान सूचना पर गुण्डा एक्ट में वांछित व जिला बदर घोषित किए गए अभियुक्त अनुराग वर्मा पुत्र मुरारी लाल वर्मा निवासी दलेलगंज थाना कोतवाली खलीलाबाद को गिरफ्तार किया। उसे गौरापार मोड़ के पास से जिला बदर अवधि का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़ा। उत्तर प्रदेश गुण्ड नियत्रंण अधिनियम का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर न्यायालय रवाना किया गया। उक्त अभियुक्त को जिला प्रशासन द्वारा छह माह की ...