संभल, जुलाई 30 -- शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली, जो शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में बीते चार महीने से मुरादाबाद जेल में बंद हैं, उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद रिहाई आदेश भी वेबसाइड पर अपलोड हो गया है। अब बुधवार को जिला अदालत में जमानती भरे जाने के बाद सत्यापन का कार्य होगा। उसके बाद जेल के परवाना जाने पर सदर की रिहाई होगी। बीते वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। 23 मार्च को हिंसा भड़काने के आरोप में मस्जिद के सदर जफर अली को एसआईटी ने चार घंटे पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार लिया था। जफर अली की जमानत याचिका 24 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली थी। हालांकि, उनका रिहाई आदेश आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुआ था। मंगलवार को रिहाई आदेश वेबसाइड पर अपलोड हो गया। रिहाई आदेश अपल...