देवरिया, अक्टूबर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसपी संजीव सुमन ने बुधवार को श्रीरामपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान आदेशों निर्देशों का पालन न करने, मातहत को आर्म्स एम्युनेशन की जानकारी न होने, थाना अभिलेखों का ख़राब रख-रखाव व अपूर्णता होने के पर एसपी ने श्रीरामपुर थाना प्रभारी कपिलदेव चौधरी को निलम्बित कर दिया। वहीं एसपी के सवालों को जवाब न दे पाने वाले दो उप निरीक्षकों को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। एसपी ने बुधवार को श्रीरामपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होने थाना परिसर, अभिलेखों, मालखाना, हवालात, आरक्षी बैरक, भोजनालय, शस्त्रागार, महिला सहायता कक्ष, बीट सूचना रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा रख-रखाव एवं अभिलेखों के स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कानून-व्यवस्थ...