बागपत, जुलाई 26 -- सभी मान्यता प्राप्त स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन आयुक्त ने प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर वाहनों की फिटनेस संग जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे और आग बुझाने के इंतजाम समेत दूसरे उपाय करने को लेकर चेताया है। अनदेखी पर एआरटीओ, डीआईओएस व बीएसए के स्तर से कार्रवाई की जाएगी। निर्देशों के जारी किए जाने के बाद से स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा है। स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर शासन गंभीर है। एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह ने बताया कि परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्कूली वाहनों की फिटनेस, सुरक्षा उपकरण, चालक-परिचालक का पुलिस सत्यापन, स्कूल प्रबंधन और वाहन स्वामी के बीच लिखित करार आदि में किसी भी तरह की लापरवाही ...