बगहा, नवम्बर 15 -- बगहा, हमारे संवाददाता। शादी का सीजन शुरु हो गया है, इसके साथ ही कोहरा भी सुबह में पड़ रहा है तथा ओस रात दस बजते-बजते गिरने लगती है। ऐसे मे जिसके यहां बारात आने वाली है वे किसी सुरक्षित जगह पर बारात को जिमाने की सोचते हैं। शहरी क्षेत्र में तो कई इंतजामात होते हैं मसलन विवाह भवन, मैरेज हॉल, होटल आदि जहां बारात को ठहराया जा सकता है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में या तो सामुदायिक भवन या फिर विद्यालय का भवन ये ही दोनो जगह होते हैं बारात टिकाने के लिए। बारात यहां टिकते भी हैं लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालयो में बारात टिकाने को लेकर आदेश जारी किया है जिसमें स्पष्ट रुप से निर्देशित किया है कि बिना विभागीय आदेश के विद्यालय परिसर में शादी समारोह, राजनीतिक गतिविधि या फिर किसी अन्य प्रकार के कार्यक्रम का आय...