शाहजहांपुर, मई 15 -- डीएम ने बाढ़ प्रभावित रहे इलाकों में अनाधिकृत निर्माण को सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों व निगम को कार्यवाही को निर्देशित किया है। डीएम को जनता दर्शन आदि माध्यम से प्रकाश में आ रहा था कि गर्रा और खन्नौत नदी को पाटकर भु-माभियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। 2024 की बाढ से लो लैण्ड एरियों वाले नदियों किनारे बसी कालोनियों में जलभराव हुआ था। बाढ़ संभावित व प्रभावित क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग ,निर्माण की गतिविधियों तेजी से बढ़ रही हैं, जो न केवल आपदा प्रबंधन की दृष्टि से जोखिमपूर्ण हैं, बल्कि पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी गंभीर चिंता का विषय है, जिसको लेकर जिलाधिकारी कार्यालय की एसडीएम सदर, नगर आयुक्त व अधिशासी अभियंता सिंचाई समेत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्लॉटिंग गतिविधियों पर रोक लगाने को कहा है, जिस...