विकासनगर, नवम्बर 11 -- रबी की फसल की बुवाई का दौर चल रहा है। लेकिन विकासनगर ब्लॉक के आदूवाला गांव में टूटी-फूटी सिचाईं गूलों के कारण गेहूं के खेत प्यासे पड़े हुए हैं। जिससे क्षेत्र के दर्जनों किसान परेशान हैं। किसानों ने नौ माह पहले सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन शिकायत आज भी लंबित है। किसानों का कहना है कि ट्यूबवेल से निकला पानी खेतों तक पहुंचने से पहले ही टूटी-फूटी सिंचाई गूलों में रिसकर गायब हो जाता है। सड़कें तो गीली हो जाती हैं, लेकिन खेत सूखे रह जाते हैं। आदूवाला ग्राम पंचायत में बड़ी संख्या में लोग खेती का काम करते हैं। लेकिन खेतों को जाने वाली मुख्य नहर के साथ ही गूलें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रखी है। जिस कारण किसानों को खेतों में पानी पहुंचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। पर्याप्त पानी न मिलने के कारण खेत सूख रहे ...