जामताड़ा, सितम्बर 28 -- आदि सेवा पर्व के आयोजन की तैयारी को लेकर डीसी ने की समीक्षा, दिए निर्देश जामताड़ा,प्रतिनिधि। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदि सेवा पर्व के आयोजन एवं विशेष ग्रामसभा के आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। इस क्रम में डीसी ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में आदिवासी बाहुल्य चिन्हित गांवों में ग्राम स्तर पर आदि सेवा पर्व का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस अवधि में ग्रामवार विलेज विजन (विलेज एक्शन प्लान) तैयार किया जा रहा है। उन्होंने विलेज एक्शन प्लान बनाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों सह प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी आदि कर्मयोगी अभियान को विभिन्न बिंदुओं पर जरूरी दिश...