सोनभद्र, सितम्बर 17 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल की बिजली-कोयला परियोजनाओं समेत तमाम औधोगिक प्रतिष्ठानों में बुधवार को आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का श्रद्धाभाव से पूजन अर्चन हुआ। अनपरा बिजलीघर में विभिन्न कार्यस्थ्लों पर पूजन अर्चन हुआ जिसमें सीजीएम जेपी कटियार समेत तमाम वरिष्ठअधिकारी व कर्मचारियों ने श्रद्धापूर्वक पूजन अर्चन किया। निर्विघ्न उत्पादन का आदिशिल्पी से आशीर्वाद मांगा। हिण्डालको रेणुसागर स्थित पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर संगमरमर से निर्मित आदि देवशिल्पी की मूर्ति की वैदिक मंत्रोच्चार एवं घंटे घड़ियाल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गयी, विश्वकर्मा भगवान की जय के गगनभेदी उद्घघोषों से पूरा पंडाल गॅूज उठा। यूनिट हेड आर पी सिंह व दिशिता महिला मंडल की इंदु सिंह ने विधिवत पूजन हवन एवं आरती की। ब्वायलर मेंटीनेंस, टरवाईन मेंटीनेंस, संच...