विकासनगर, सितम्बर 27 -- शारदीय नवरात्र के तहत शनिवार को माता के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि मांगी। श्रद्धालु तड़के ही मंदिर पहुंचने लगे। काली माता मंदिर अस्पताल रोड में भीड़ अधिक होने से श्रद्धालु कतार में रहकर मुख्य द्वार तक पहुंचे। दुर्गा स्तुति व मां शेरावाली के जयकारों के बीच मैया का दर्शन किया। सिर झुका कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। भीड़ अधिक होने से लोगों को दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा। श्रद्धालुओं ने जोत प्रज्वलित कर माता का अभिषेक किया। मंदिर के मुख्य पुजारी मनोज पैन्यूली ने श्रद्धालुओं को बताया कि स्कंदमाता को कार्तिकेय की माता के रूप में जाना जाता है। इनके विग्रह में भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजमान हैं। वे कमल के आसन पर विराजती हैं। मान्यता है कि स्कंदमाता की पूजा से...