विकासनगर, सितम्बर 26 -- शारदीय नवरात्र पर शुक्रवार आदि शक्ति मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा की गई। मंदिरों में माता की मूर्ति को भव्य रूप से सजाया गया। उन्हें नीले रंग के वस्त्र पहनाए गए थे। शहर के काली माता मंदिर, दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। दुर्गा सप्तशती के साथ नव दुर्गा का पाठ किया गया। भक्तों ने माता के दर्शन किए और माथा टेककर परिवार की खुशहाली मांगी। पछुवादून समेत काली माता मंदिर कालसी में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिरों और घरों में नवरात्र के चौथे दिन कूष्मांडा देवी को श्रद्धालुओं ने धूप, अक्षत, लाल पुष्प, फल, सूखे मावा और सुहाग का सामान, हलवा और दही का भोग अर्पित कर पूजा की। लांघा-डूंगाखेत मंदिर में पंडित जयप्रकाश नौटियाल ने श्रद्धालुओं को बताया कि नवरात...