पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अनुसूचित जनजाति बहुल खुरा खुर्द गांव में आदि शक्ति कर्मयोगी योजना के तहत तीन दिनी कार्यशाला सम्पन्न हुई। मुख्य अधिकारी शिवनारायण उरांव ने बताया कि यह अभियान भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से अगस्त 2025 में शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाना और उनकी नेतृत्व में भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए पारदर्शी और जवाबदेह जन-चालित शासन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही गांवों तक योजनाओं और सेवाओं की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। कार्यशाला में बताया गया कि समुदाय अपने गांव के विकास के लिए मिलकर बजट बना सकते हैं और सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार से जुड़ी योजनाओं के प्रस्ताव दे सकते हैं। उरांव ने कहा कि जनजातीय गांव ...