वाराणसी, मई 3 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। आदि शंकराचार्य जयंती पर केदारघाट स्थित श्रीविद्यामठ में विविध आयोजन हुए। शुक्रवार को मठ में आद्य शंकराचार्य की वंदना की गई। इसके उपरांत गुरुपाद पूजन और बटुकों द्वारा चारों वेदों का पारायण हुआ। कर्नाटक से आई महिलाओं ने सौंदर्य लहरी का पाठ किया। श्रीविद्यामठ के दावे के अनुसार आदि शंकराचार्य ने काशी में जिस कूप के जगत पर बैठकर सौंदर्य लहरी की रचना की थी, उसी के समक्ष महिलाओं ने पाठ किया। शुक्रवार को उस कूप का पूजन कर आदिशंकराचार्य का विग्रह स्थापित किया गया। आरंभ में पं. हरिप्रकाश पांडेय ने भगवान शंकराचार्य के विग्रह के समक्ष दीप जलाकर अनुष्ठान का श्रीगणेश किया। कार्यक्रम में साध्वी पूर्णांबा, साध्वी शारदांबा, संजय पांडेय, ब्रह्मचारी परमात्मानंद, डॉ.सावित्री पांडेय, डॉ. लता पांडेय, पं. दीपेश दुबे, प...