चक्रधरपुर, अक्टूबर 5 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। आदि दुर्गा पूजा समिति पुरानी बस्ती के सचिव अशोक षाड़ंगी ने पूजा समापन के बाद प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाया। शनिवार को दुर्गा मंडप में कमेटी के सभी सदस्यों के साथ संयुक्त बैठक कर शांतिपूर्ण पूजा समापन होने पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, सभी पूजा पंडाल और प्रशासन को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को बार-बार चेताने के बावजूद भी विसर्जन के दौरान बाटा रोड खाली नहीं करवाया गया। सड़कों पर झूलते विद्युत तारों को भी नहीं सुधारा गया। आदि पूजा कमेटी अपने निर्धारित समय पर पवन चौक पहुंची, लेकिन अफसोस की बात है कि प्रशासन मंच पर बैठ कर तमाश देखती रही। बाटा रोड को खाली कराने के लिए कोई दंडाधिकारी नहीं था। आदि माता की प्रतिमा पवन चौक पहुंची। उस समय बाटा रोड पर कई वाहन खड़े थे। चिंता जताते हुए कहा कि...