पिथौरागढ़, मई 26 -- पिथौरागढ़। केएमवीएन के साहसिक पर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल पर आदि कैलाश यात्रा के तृतीय दल के यात्रियों ने आदि कैलाश , ओम पर्वत के दर्शन करने के गुंजी पर्यटक आवास गृह के समीप बंजर पड़ी भूमि में पौधरोपण किया ।गुरुरानी ने पर्यटक आवास गृह में यात्रा में जाने से पूर्व यात्री दल को हिमालय बचाओ अभियान के तहत जोड़ते हुए पौधारोपण हेतु पौधे दिए। यात्रियों ने कहा कि उन्होंने जहां पौधारोपण किया वहीं हिमालय क्षेत्र से कूड़े को इकट्ठा कर धारचूला लाकर उसका निस्तारण किया। यात्रियों ने कहा कि अब वह अपनी यात्रा की सफल कामना के साथ अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे। यात्रियों ने निगम की व्यवस्थाओं की सराहना की है। यात्री दल धारचूला पहुंच चुका है। यात्री दल में कुल 15 यात्री शामिल हैं पौधारोपण कार्यक्रम में यात्रियों के साथ वेद प्रका...