पिथौरागढ़, अप्रैल 29 -- धारचूला। आदि कैलास यातत्रा के लिए 30 अप्रैल को 500 पास जारी किए जाएंगे। यात्रियों को वहां किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए रोज 500 पास जारी किए जाएंगे। रोज 4 बजे बाद पास जारी करने का काम नहीं होगा।इस समय के बाद धारचूला से यात्रियों को आगे की यात्रा पर जाने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। मंगलवार को एसडीएम मंजीत सिंह ने आदि कैलास यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर एक बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रा बेहतर तरीके से संपन्न हो इसके लिए 500 पास ही प्रतिदिन जारी किए जाएंगे। कहा कि धारचूला से तवाघाट के बीच मार्ग चौड़ीकरण के काम को देखते हुए यात्री वाहनों की आवाजाही के लिए समय तय किया गया है। तवाघाट से आगे की यात्रा के लिए यह नियम लागू नहीं होगा।...