पिथौरागढ़, मई 31 -- पिथौरागढ़। केएमवीएन के पर्यटक आवास गृह में आदि कैलास यात्रा के 5वें दल के पहुंचने पर आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। यहां पहुंचे यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रबंधक गुरुरानी ने यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान से जोड़ते हुए उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान यात्रियों ने पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधरोपण किया। गुरुरानी ने यात्रियों को गुंजी के जंगल में पौधरोपण हेतु पौधे दिए। यात्रियों ने निगम की व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान पर्यटन विकास अधिकारी ललित मोहन तिवारी ,कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह,वेद प्रकाश,पदम सिंह,हर सिंह,शेर सिंह,सौरभ खोलिया,गोपाल बिष्ट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...