पिथौरागढ़, नवम्बर 3 -- Adi Kailash Marathon: बर्फ से ढकी चोटियां, ठंडी हवाएं, माइनस में तापमान और. ऑक्सीजन भी कम, लेकिन जज्बा आसमान से ऊंचा। देशभर से पहुंचे धावक, जब रविवार सुबह ज्योलिंकांग की वादियों में दौड़ने उतरे, तो लगा मानो हिमालय खुद गवाह बना गया हो, एक नए इतिहास का। आदि कैलास क्षेत्र में 14,435 फीट की ऊंचाई पर आयोजित उत्तराखंड की पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन में युवा ही नहीं, 67 साल के धावक दौड़े।22 राज्यों के 14 से 67 साल तक के एथलीट दौड़े अल्ट्रा मैराथन में 22 राज्यों के 14 साल 67 साल तक के करीब 700 धावकों ने हिस्सा लिया। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित अल्ट्रा मैराथन का शुभारंभ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया। यह भी पढ़ें- 400 AQI में मैराथन, दिल्ली की दम घोंटू हवा म...