पिथौरागढ़, जुलाई 14 -- पिथौरागढ़, हिन्दुस्तान टीम। आदि कैलास क्षेत्र को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन से बंद हो गया। क्षेत्र में बीती रात हुई बारिश के बाद इस मार्ग में लमारी के समीप एकाएक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिर आया। जिसके बाद से इस सड़क में पूर्णतया आवाजाही ठप हो गई। करीब 14 घंटे से अधिक समय बाद इस सड़क में यातायात बहाल हुआ। तब कहीं लोग अपने-अपने गंतव्य का रवाना हुए। तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में रविवार देर शाम सात बजे के करीब लमारी मांगती नाले के पास भूस्खलन हो गया। इससे व्यास घाटी के सात गांवों का संपर्क धारचूला से कट गया। सोमवार सुबह उच्च हिमालयी क्षेत्रों से धारचूला व धारचूला से उच्च हिमालयी क्षेत्रों को जा रहे कई लोग बंद मार्ग में फंस गए। बाद में बीआरओ ने यहां मशीनें भेजकर आवाजाही सु...