पिथौरागढ़, जून 19 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। आदि कैलाश को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख एनएच कुछ घंटों के बाद एक बार फिर आवाजाही ठप हो गई। गुरुवार को तवाघाट के समीप भूस्खलन होने से भारी मात्रा में मलबा बौर बोल्डर सड़क पर आ गिरे। इससे भगवान भोलेनाथ के दर्शन को जा रहे जा रहे कई पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी फंस गए। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे के करीब तवाघाट-लिपुलेख एनएच में आवाजाही बाधित हुई। यहां तवाघाट और पहाड़ी का कुछ हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि इस बीच कोई वाहन उक्त स्थल से नहीं गुजरा, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब तीन घंटे से अधिक समय तक आदि कैलास यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोग मार्ग में फंसे रहे। बाद में बीआरओ ने सड़क से म...