पिथौरागढ़, मई 20 -- कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रियों का दूसरा 20 सदस्यीय दल सोमवार को चौकोड़ी पहुंचा । पर्यटक आवास गृह में पहुंचने पर प्रबंधक दीपक पंत ने यात्रियों का टीका लगाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों को पहाड़ी भोजन भी कराया। प्रबंधक पंत ने बताया कि दल में 7महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं। दल का नेतृत्व पदम रावल कर रहे हैं। पर्यटकों ने कहा कि उन्होंने आदि कैलाश यात्रा के दौरान वहां के अलौकिक संसार का अनुभव किया। यात्रा को लेकर उनमें खासा उत्साह नजर आया। यात्रियों का दल पाताल भुवनेश्वर,हाट काली मंदिर गंगोलीहाट में दर्शन करने के बाद वापस अल्मोडा को रवाना हुआ। यात्रियों का स्वागत करने वालों में प्रकाश राम,दीप पपनै,लाल सिह,भीम सिह,कपूर सिंह,हेमन्त कुमार,विमला देवी,दिवान राम शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्...