हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हिन्दुस्तान विशेष- -राज्य में पहली बार 14,500 फीट की ऊंचाई में हाई एल्टिट्यूड अल्ट्रा मैराथन होगी -साहसिक पर्यटन व स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए दो नवंबर को आयोजन प्रमोद डालाकोटी हल्द्वानी। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से उत्तराखंड में पहली सबसे ऊंची मैराथन होने जा रही है। पिथौरागढ़ के पवित्र आदि कैलास क्षेत्र में पहली बार 14,500 फीट की ऊंचाई पर हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन आयोजित होगी। इसमें 60 पार बुजुर्ग भी हिस्सा लेंगे। दो नवंबर को आयोजित होने वाली यह अल्ट्रा मैराथन सीमांत गांव गुंजी, ज्योलिंगकांग, पार्वती कुंड, कुटी और कालापानी क्षेत्र से होकर गुजरेगी। पर्यटन विभाग और कुमाऊं मंडल विकास निगम इस आयोजन को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। शुक्रवार शाम तक 175 लोगों ने पंजीकरण...