पिथौरागढ़, अप्रैल 18 -- पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रा के लिए इनर लाइन परमिट बनाने की प्रक्रिया 30 अप्रैल अक्षय तृतीय से शुरु होगी। धारचूला तथा आदि कैलाश यात्रा के प्रमुख पड़ाव के समीप मन्दिर के कपाट 02 मई को पूजा-अर्चना के साथ आम श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए खोले जाऐंगे। एसडीएम मनजीत सिंह ने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्र की यात्रा करने वाले यात्रियों, श्रद्वालुओं के लिए स्वास्थ्य एण्डवाईजरी से संबंधित साईनेज बोर्ड भी लगाये जा रहे है। यात्रियों से यात्रा के दौरान पर्यावरण का विशेष ध्यान रखने की अपील की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...