पिथौरागढ़, मई 5 -- पिथौरागढ़। आदि कैलाश यात्रा में जा रहे यात्रियों को कनालीछीना पुलिस ने जानकारी दी। थानाध्यक्ष आरती ने यात्रियों और पर्यटकों को मौसम संबंधी जानकारी एंव क्षेत्र के भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत कराया। उन्होंने यात्रियों को पहाड़ी मार्गों की जटिलता,ऊँचाई पर ऑक्सीजन की कमी तथा संभावित प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा। वही स्थानीय प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करने पर उनको तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...