चाईबासा, सितम्बर 11 -- चाईबासा, संवाददाता। आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर सदर प्रखंड के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत ने की। बैठक इस कार्यशाला को आदिवासी बहुल क्षेत्र वाले गांव में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर जोर दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत ने इस कार्यक्रम को उद्देश्य को बताते हुए कहा कि आदिवासी बाहुल्य गांवों को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करने का कार्य किया जाएगा इसके लिए आदि कर्मियों के रूप में प्रखंड स्तरीय विभागीय पदाधिकारी को अगले दो दिनों तक गांव के ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे मास्टर ट्रेनर के रूप में ग्रामीण क्षेत्र में जाकर प्राप्त किए प्रशिक्षण के आधार पर ग्रामीणों को प्रशिक्षित करे ताकि वे ग्रामीण अपने गांव के विकास में अपन...