जामताड़ा, सितम्बर 1 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। आदि कर्मयोगी अभियान" के तहत सोमवार को नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उपायुक्त रवि आनंदएसडीओ आनंद कुमार सहित अन्य लोगों ने किया। कार्यकुशलता, पारदर्शिता तथा जनहित में त्वरित कार्य निष्पादन पर विशेष जोड़ दिया जा रहा है।ताकि अभियान के तहत जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। जामताड़ा जिले में लगभग 40% आबादी अनुसूचित जनजाति बाहुल्य है । इन क्षेत्रों के लगभग 350 गांव को इस योजना के तहत चयन करते हुए वहां विकास के कार्य करना और लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य , पेयजल तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया गया। इस दौरान उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि ...