जामताड़ा, अक्टूबर 9 -- आदि कर्म योगी अभियान के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी को किया शोकॉज जामताड़ा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने ग्राम एक्शन प्लान, पोर्टल जुड़े कार्यों के अलावा आदि सेवा केंद्र सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया। प्रखंडवार चिन्हित ग्रामों से जुड़े जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर समीक्षा की। योजना में परिलक्षित लापरवाही के मद्देनजर प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत देश भर के 01 लाख गांवों में 20 लाख मिशन ड्राइवन कैडर तैयार करना है, जो गांव की दशा को दिशा को बदलने एवं विकास को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे। कहा कि 16 अक्टूबर ...