रांची, जुलाई 29 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के उद्देश्यों, प्रशिक्षण की गुणवत्ता और संचालन की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय से जिला और प्रखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनरों की सूची शीघ्र तैयार करें। इसके साथ ही योजना संचालन के लिए एनजीओ का चयन पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाए। उपायुक्त ने ग्राम सभाओं के माध्यम से ग्राम विकास योजना (विलेज डेवेलपमेंट प्लान) तैयार करने पर भी जोर दिया। उपायुक्त आर रॉनिटा ने बताया कि आदि कर्मयोगी योजना के तहत जिले में मास्टर ट्रेनरों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार...