साहिबगंज, सितम्बर 10 -- बोरियो, प्रतिनिधि। आदि कर्मयोगी अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बीडीओ नागेश्वर साव की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक हुई। बीडीओ ने कहा कि कर्मयोगी अभियान का लक्ष्य जनजातीय समुदायों के लिए समावेशी विकास, शिक्षा, आजीविका, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाना है। आदि कर्मयोगी अभियान भारत सरकार की योजना है। जनजातीय समुदाय के विकास के लिए 13 से 30 सितम्बर तक पंचायत स्तर पर जनजातीय गांवों को चिन्हित करना है। बीडीओ ने बैठक में 17 विभागों के पदाधिकरियों को अभियान की सफलता के लिए प्रशिक्षण दिए। प्रखंड में 61 जनजातीय गांवों का चयन किया गया है। आगामी दो अक्टूबर गांधी जयंती पर इन गांवों में विशेष ग्राम सभा कराना है। ग्राम सभ...