घाटशिला, सितम्बर 3 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। प्रखंड सभागार में मंगलवार को आदि कर्मयोगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ बबली कुमारी, पीएचईडी के कनीय अभियंता अखिलेश सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मायारानी तथा वनरझी कृष्ण टुडू तथा सहिया के साथ सामूहिक रूप से किया। कार्यशाला में प्रखंड की जल सहिया, स्वास्थ्य सैया, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षक, पंचायत सेवक, विद्युत कर्मी आदि लोगों ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रखंड में चयनित आदिम जनजाति बहुल गांव में उनके बीच से योजनाओं का चयन करना है और प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक योजनाओं को तत्काल क्रियान्वित करवाना है, ताकि गांव के विकास को तेज गति दी जा सके। प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण के बाद सभी लोग अपनी जिम्मेदारियां के साथ पंचायत ...