पाकुड़, सितम्बर 20 -- लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के सोनाधनी पंचायत अंतर्गत कलदम पहाड़ व तेतूल टोला में शनिवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में विभागीय पदाधिकारी, कर्मीगण, जेएसएलपीएस की दीदियां एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से आदि कर्मयोगी शपथ ग्रहण की। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार एवं प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी दास ने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने विभिन्न प्रखंडीय योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी। ग्रामीणों को सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...