रामगढ़, सितम्बर 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। ड़ाड़ी प्रखंड में नए पीभीटीजी ग्राम बलसगरा बिरहोर टोला के टीम को शुक्रवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ अनुप्रिया ने की। प्रशिक्षण ग्राम स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बलसगरा के बिरहोर टोला में सड़क, आवास, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं और बच्चों से जुड़ी सेवाओं के लिए मांग प्रपत्र तैयार करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आदिम जनजाति बिरहोर तक सरकार की सभी योजनाओं को पहुंचाना है। इस अवसर पर सीओ केके वर्मा मुखिया सुदर्शन भुइयां, जनसेवक अजीत तिवारी, पंचायत सचिव अरुण कुमार यादव सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...