चक्रधरपुर, अक्टूबर 8 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी की अध्यक्षता में आदि कर्मयोगी अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत के मुखिया एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ ने मुखिया व शिक्षकों को बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान 2030 तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय आबादी के कल्याण के लिए जमीन स्तर पर शासन को सशक्त और मजबूत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इसके लिए चक्रधरपुर प्रखंड के कुल 83 गांवों को चिन्हित किया गया हैं। इन चिन्हित गांवों में विकास की सभी योजनाएं चलाई जाएगी। इसको धरातल पर उतारने के लिए योजना पोर्टल पर योजनाओं को चढ़ाया जा रहा हैं ताकि उसे धरातल पर उतारने का काम किया जा सके। इसके लिए समितियों का भी गठन कि...