सिमडेगा, सितम्बर 9 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के चंदन कुमार के द्वारा ग्रामीणों को दी जाने वाली सुविधाओं पर जानकारी दी गई। वही बीपीएम रॉबर्ट सुरीन के द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। वही मनरेगा विभाग के आवास विभाग के विवेक कुमार ने विस्तार से आवास विभाग के तहत दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। वही मनरेगा बीपीओ कपिल देव नाग ने विस्तार पूर्वक मनरेगा के तहत मिलने वाले सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षक में जतरु उरांव, उमेश कुमार सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...