लातेहार, सितम्बर 28 -- चंदवा प्रतिनिधि। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शनिवार को सोंस, लाधुप, मनातू, लोहरसी, काली, डूमारो, निंद्रा समेत कई ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीडीओ चंदन प्रसाद ने अधिकारियों की टीम के साथ गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान वास्तविक समस्याओं को समझते हुए विलेज एक्शन प्लान तैयार किया गया, ताकि योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर लागू कर जनजातीय समुदाय को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। योजनाओं में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, खेल का मैदान, बाजार जैसी आधारभूत सुविधाओं के साथ सामाजिक विकास के पहलुओं को विशेष रूप से शामिल किया गया। मौके पर पंचायत सचिव गोपालनाथ सिंह, जनसेवक लव पासवान आंगनबाड़ी सेविका समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...