गुमला, अक्टूबर 4 -- गुमला, संवाददाता। केंद्र और राज्य सरकार के पहल पर जिले में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 616 चिन्हित ग्रामों में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। इन सभाओं में 1,31,915 परिवारों ने हिस्सा लिया। जिनमें 565,099 लोग जनजातीय थे।ग्राम सभाओं में विजन 2030 के तहत ग्रामीण आजीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता, पोषण और किसान कल्याण जैसी योजनाओं पर गहन चर्चा की गई। अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी और पारदर्शिता व सामुदायिक सहभागिता पर जोर दिया। घाघरा, गुमला, बिशुनपुर, डुमरी, चैनपुर जैसे प्रमुख ब्लॉकों में विकास कार्यों के लिए ठोस योजना तैयार की गई।जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के मार्गदर्शन में तैयार विलेज एक्शन प्लान को ब्लॉक और जिला स्तरीय योजना में शामिल कर ...