लातेहार, सितम्बर 20 -- बेतला प्रतिनिधि ‌। विभागीय निर्देश से आदि कर्मयोगी अभियान के तहत केचकी पंचायत के कंचनपुर ग्राम में शुक्रवार को मास्टर ट्रेनर बतौर पर्यवेक्षक श्याम मनोहर यादव की मौजूदगी में विशेष ग्रामसभा हुई। इसमें पांच वर्षीय कार्य योजना का प्रारुप तैयार किया गया।इसबारे में मास्टर ट्रेनर यादव ने सरकारी स्तर से केचकी पंचायत के चिन्हित दो गांव केचकी और कंचनपुर में शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,सिंचाई,बिजली-पानी, आवास-निर्माण,पशुपालन आदि संबंधी पांच वर्षीय कार्य योजना तैयार किए जाने की बात बताई। साथ ही आगामी 02 दो अक्टूबर को पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय आमसभा का आयोजन किए जाने की जानकारी दी। ग्रामसभा में मुखिया बुद्धेश्वर सिंह,पूर्व पंसस ईश्वरी सिंह, ग्राम प्रधान अजय सिंह,जलसहिया सविता देबी,महिला समूह की रीना देबी समेत अधिक संख्या में ग्रामी...