लातेहार, सितम्बर 2 -- लातेहार, संवाददाता। आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जनजातीय समुदाय के विकास एवं परिवर्तन को लेकर जिले के सभी 10 प्रखण्डों में प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी बीडीओ के द्वारा प्रखंड स्तर पर आदि कर्मयोगी कार्य को लेकर चयनित सेविका, जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सेविका, बीआरपी, सीआरपी, पंचायत सचिव को प्रशिक्षण दिया गया। लातेहार जिले के सभी 10 प्रखण्डों में 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले अनुसूचित जनजाति बाहुल्य 90 पंचायत अन्तर्गत 269 ग्रामों में निवासरत अनुसूचित जनजाति समुदायों को अपनी आकांक्षाओ को अभिव्यक्त करने, अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विकास की दिशा में एक स्थायी मार्ग निर्धारित करने के लिये आदि कर्मयोगी अभियान प्रांरभ किया गया...