लातेहार, अक्टूबर 6 -- लातेहार,संवाददाता। आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत जिले के सभी दस प्रखंडों में विशेष ग्राम सभाओं का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के 88 पंचायतों के अंतर्गत कुल 269 ग्रामों में ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता के साथ ग्राम सभाएं आयोजित की गईं। इन विशेष ग्राम सभाओं में ग्रामीणों की उपस्थिति में आदिवासी बहुल गांवों के समग्र विकास एवं समृद्धि को सुनिश्चित करने हेतु विलेज एक्शन प्लान 2030 को अनुमोदित किया गया। संबंधित पंचायतों को इन योजनाओं को निर्धारित आदि कर्मयोगी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। आदि कर्मयोगी अभियान को जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सेवा, समर्पण एवं संकल्प की भावना के साथ जनजातीय क्षेत्रों में उत्तरदायी शासन की स्थापना करना ह...