दुमका, सितम्बर 26 -- रानेश्वर। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड के हरिपुर पंचायत के जमग्राम एवं बागादाड़ गांव में विकास योजना तैयार करने के लिए बैठक की आयोजन की गई। आयोजित बैठक में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने भी हिस्सा लिया। साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रखंड के 27 गांव को चिह्नित किया गया है। चिह्नित गांव की विकास को लेकर ग्रामीणों की सहयोग से गांव की विकास योजना तैयार किया जाएगा। गांव में सड़क,बिजली,पेयजल,आंगनबाड़ी केंद्र,विद्यालय,सामुदायिक भवन आदि की कमी को चिह्नित किया जाएगा। और विकास योजना में शामिल किया जाएगा। बैठक में जमग्राम एवं बागादाड़ में से इस प्रकार की योजना को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ली गई विकास योजना में शामिल किया गया। मौके पर प्रभारी प्रखंड कल्याण प...