लातेहार, अक्टूबर 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत नेतरहाट पंचायत के सिरसी गांव में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव बृज नन्दन प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। संयुक्त सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज के बीच क्षमता निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। सरकार की ओर से चल रही योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही इस अभियान का लक्ष्य है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा के स्तर में सुधार एवं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। आदि कर्मयोगी अभियान आदिवासी बहुल ग...