गिरडीह, सितम्बर 24 -- देवरी। देवरी के नारायणपुर गांव में मंगलवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों ने आवेदन देकर मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेशन, अबुआ एवं पीएम आवास, आवागमन के लिए सड़क, पेयजल की सुविधा एवं करीब एक महीने से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदल कर गांव में बिजली की सुविधा बहाल करने की मांग की। बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में आदिवासी गांवों के विकास से सम्बंधित कुल 18 विभागों के अधिकारी एवं कर्मियों को उपस्थित होकर जन समस्या को एकत्र कर निष्पादन करने की योजना है। लेकिन कार्यशाल में मनरेगा के जीआरएस, पंचायत सेवक, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम, बाल विकास परियोजना की सेविका तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल सहिया को छोड़ किसी भी विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों की अनुपस्थिति देख ग्रामीणों ने आक्रो...