पलामू, सितम्बर 9 -- पाटन, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत सोमवार को दो दिनी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य चिह्नित आदिवासी बाहुल्य गावों में सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से आदिवासी परिवारों को विकास योजनाओं से जोड़ना और उन्हें सशक्त बनाना था। प्रखंड स्तरीय ओरिएंटेशन एव प्रशिक्षण में चयनित पंचायत सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, जल साहिया, स्वास्थ्य सेविका, बीआरपी तथा विभिन विभागो के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नोडल प्रशिक्षक ब्रज किशोर तिवारी, पीएम ग्रामीण समन्वयक शिवम जायसवाल, महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी, बीडब्ल्यूओ अजीत मिश्रा और बीपीआरओ गिरवर उरांव उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियो को ग्राम स्तरीय अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रखंड के चयन...