लातेहार, अगस्त 31 -- लातेहार,संवाददाता। आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत होटल श्री राम वाटिका में प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स अभियान 28 से 30 अगस्त 2025 तक चला। शनिवार को डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद की उपस्थिति में प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस दौरान डीडीसी ने तीन दिनों तक चली प्रशिक्षण कार्यशाला के विषयों, प्रशिक्षण की पद्धतियों और प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं के बारे में प्रशिक्षकों से जानकारी ली। उन्होंने प्रतिभागियों से कार्यशाला के माध्यम से विकसित हुई समझ के विषय में फीडबैक भी लिया। डीडीसी ने कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को शपथ दिलाई। कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को समझाया गया कि इस अभियान से जुड़कर विभिन्न विभागों के साथ सेवा का कार्य क...