साहिबगंज, अगस्त 29 -- साहिबगंज। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तीन दिवसीय जिला प्रक्रिया प्रयोगशाला का आयोजन गुरुवार को सिदो कान्हू सभागार में शुरू हुआ। मौके पर प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों व अभियान से जुड़े कार्मिकों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य जमीनी स्तर पर नेतृत्व कौशल, योजनाओं के समन्वय की जानकारी, शिकायत निवारण प्रणाली तथा सहभागी विकास की प्रक्रिया से अवगत कराना है, ताकि वे अपने-अपने प्रखंडों में आदि कर्मयोगी अभियान की प्रभावी रूपरेखा लागू कर सकें। आईटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार दास ने कहा कि यह प्रशिक्षण केवल औपचारिक नहीं है, बल्कि यह भविष्य में एक सशक्त ढांचा खड़ा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस जिला प्रक्रिया प्रयोगशाला के माध्यम से चुने गए पदाधिकारियों को प्रखंड मुख्य प्रशिक्षक के रूप म...