दुमका, सितम्बर 28 -- काडीकुंड, प्रतिनिधि। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड के कदमा पंचायत अंतर्गत आमझरी सहित अन्य गांव में विकास योजना तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन हुआ। जहां बीडीओ सौरभ कुमार शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रखंड के 24 गांव को चिह्नित किया गया है। चिह्नित गांव की विकास को लेकर ग्रामीणों की सहयोग से गांव की विकास योजना तैयार किया जाएगा। बताया कि गांव में सड़क, बिजली, पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, सामुदायिक भवन आदि की कमी को चिह्नित किया जाएगा और विकास योजना में शामिल किया जाएगा। फोटो संख्या-06-आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ बैठक करते बीडीओ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...