कुशीनगर, अक्टूबर 4 -- कुशीनगर। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन पडरौना को एक होटल परिसर में किया गया। इसमें आदि कर्मयोगी अभियान के रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में लोगों को प्रशिक्षित कर आदिवासी विकास व जागरूकता पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। कहा कि यह अभियान उत्तर प्रदेश के 7 आकांक्षात्मक जनपदों में से कुशीनगर के विशुनपुरा ब्लॉक में विशेष रूप से 34 ग्राम पंचायतों के लिए लागू किया गया है। लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त पांच मास्टर ट्रेनर द्वारा ब्लॉक स्तर की टीम को प्रशिक्षित किया जाएगा, जो आदिवासी जनजाति के लोगों की समस्याओं का सर्वे करके रिपोर्ट तैयार करेगी और उसे जिला प्रशासन तथा केंद्र सरकार को भेज कर...