घाटशिला, सितम्बर 3 -- डुमरीया, संवाददाता। प्रखंड सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला प्रखंड प्रमुख गंगामनी हांसदा की अध्यक्षता में मंगलवार से प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, ग्रामीण स्तर से आंगबाड़ी सेविका, स्वास्थ साहिया, जल साहिया एवं बीआरसी के बीआरपी कर्मी उपस्थित थे। इस कार्यशाला के दौरान बीडीओ निलेश कुमार मुर्मू ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय उन्मुखीकरण का उद्देश्य यह है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहें समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाना है, यह हम सब मिलकर लगन के साथ कार्य करेंगे तभी यह संभव हो सकेगा। मौके पर पंचायत मुखिया तपन कुमार मुर्मू, सुरेश हेम्ब्रम, सुरेन्द्रनाथ हेम्ब्रम, मेघराय टुडू, मालती मुर्मू, ...